लखनऊ: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच राजधानी लखनऊ में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. शासन-प्रशासन बार-बार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है. लेकिन, प्रशासन के बार-बार समझाने के बावजूद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी खतरा बन रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बीती रात राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में देखने को मिला. जहां दुकानों के बाहर लगी भीड़ को हटाने पहुंची पुलिस की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इसके बाद मौके पर अतिरिक्त फोर्स बुलाकर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया. इस मामले में पुलिस ने दो उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है, जबकि वहां मौजूद अन्य उपद्रवी भागने में कामयाब रहे. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
नाइट कर्फ्यू के दौरान खुली थी कबाब-पराठे की दुकान
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला आशियाना थाना क्षेत्र स्थित रजनीखंड का है. नाइट कर्फ्यू के दौरान कबाब पराठे की दुकान खुली हुई थी, जिसे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ व्यापारियों ने हाथापाई शुरू कर दी. पुलिसकर्मियों पर हमले की सूचना मिलते ही थाने से अतिरिक्त फोर्स को मौके पर भेजा गया. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी वहां से भाग निकले. वारदात में शामिल पांच आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.