उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मस्जिद पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई घायल

राजधानी के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में मस्जिद पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

lucknow crime news
सरोजनी नगर थाना लखनऊ.

By

Published : Nov 15, 2020, 7:50 PM IST

लखनऊ: सरोजिनी नगर इलाके चंद्रावल गांव में स्थित मस्जिद पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में पहले से विवाद चल रहा था. रविवार को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष को पीट दिया. इससे नाराज दूसरे पक्ष के लोगों ने बाजार में स्थित दुकान में तोड़फोड़ कर दी. दुकान में तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर दोनों तरफ से दर्जनों लोग लाठी-डंडा लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े.

दोनों पक्षों के बीच लगभग आधे घंटे तक पथराव चलता रहा. मौके पर पहुंची पुलिस भी मामले को संभाल न सकी. पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पथराव करते रहे. चौकी प्रभारी ने अतिरिक्त फोर्स मंगा कर स्थिति को काबू में किया. बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है. दोनों पक्षों की तरफ से कई लोग घायल हुए हैं.

दरअसल, सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित चंद्रावल गांव में एक मस्जिद है, जिसमें अली अहमद मुतवल्ली है. उन्होंने मस्जिद के बाहर एक तख्ती लगाई थी, जिसमें मस्जिद के कार्यकर्ताओं के नाम लिखे हुए थे. दूसरे पक्ष रफी अहमद की तरफ के लोगों ने मस्जिद में लगी तख्ती को उतार कर फेंक दिया, जिसके बाद अली अहमद पक्ष के लोगों ने रफी अहमद पक्ष के लोगों की पिटाई कर दी. इससे नाराज रफी अहमद ने अपने दर्जनों साथियों के साथ अली अहमद के सहयोगी अकरम की चंद्रावल बाजार में स्थित दुकान पर पहुंचे और दुकान को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया.

दुकान में तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही अली अहमद की तरफ से भी दर्जनों लोग एकत्रित हो गए. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और पत्थरों से प्रहार करने लगे. मामले की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी वैभव मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के बाद भी लोग एक-दूसरे पर पथराव व लाठी-डंडों से मारपीट करते रहे. अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाने पर स्थिति काबू में हुई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

बिजनौर चौकी प्रभारी वैभव ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले से रंजिश चली आ रही है, जिसको लेकर 107/16 की कार्रवाई पूर्व में की जा चुकी है. आज किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों की तरफ से कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details