उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्मशान घाट पूजा करने गए दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट - लखनऊ खबर

लखनऊ के ठाकुरगंज के श्मशान घाट पर पूजा-अर्चना करने गए दो पक्ष के लोगों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. दबंगों ने एक कार का शीशा भी तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस दोनों ओर से मुकदमा दर्ज मामले की जांच में जुट गई है.

दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

By

Published : Jan 10, 2021, 12:17 PM IST

लखनऊ :राजधानी लखनऊ के दबंगों में पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है. श्मशान घाट पर पूजा करने गए कुछ लोगों की वहां मौजूद दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं, दबंगों ने उनकी कार का शीशा भी तोड़ डाला. पूरा मामला ठाकुरगंज थाना के गुल्लाला श्मशान घाट का है.

दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल

श्मशान घाट पर पूजा करने गए आर्यन ने बताया कि वो लोग पुजारी जी के साथ श्मशान में पूजा करके वापस आ रहे थे, तभी वहां पहले से मौजूद अज्ञात 10 से 12 लोगों से उन लोगों की कहासुनी हो गई. जिसके बाद वो लोग बुरी तरह से उन लोगों की पिटाई करने लगे. किसी तरह से वो लोग वहां से भागकर अपनी जान बचाकर थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने दो लोगों को मेडिकल कराने के लिए भेज दिया. दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शमशान घाट में हुई मारपीट का पूरा मामला पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि देर रात कुछ लोग शमशान घाट में पूजा करने गए थे. तभी वहां मौजूद कुछ अज्ञात लोगों से उनकी कहासुनी हो गई. जिससे दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. तिलकराम कश्यप नामक शख्स की ओर से दी गई तहरीर पर 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के विशाल पांडेय की ओर से 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया था. दोनों ओर से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details