लखनऊ: मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भौंधरी गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आई. वहीं दो घायल लोगों को मोहनलालगंज के सीएचसी हॉस्पिटल पहुंचाया गया. सीएचसी में हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
लखनऊ: शराब पीने को लेकर दो पक्षों में विवाद, दो घायल - dispute for drinking liquor
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शराब पीने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक भौंधरी गांव में जगदीश गौतम और राम नरेश साहू के बीच शराब पीने के दौरान विवाद हो गया. दोनों के बीच हुआ विवाद एकाएक खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. खूनी संघर्ष में दोनों तरफ से लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चलाई गई. विवाद में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है.
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि जगदीश और राम नरेश साहू के बीच रास्ते में खड़ी भैंस के द्वारा मारने के बाद विवाद शुरू हुआ था. इसमें मामला खूनी संघर्ष तक पहुंच गया. वहीं ग्रामीण ने घटनास्थल पर बताया था कि नल पर शराब पीने को लेकर यह विवाद हुआ था. फिलहाल दोनों तरफ से तहरीर प्राप्त कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.