उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूध खरीदने को लेकर मारपीट, दबंगों ने युवक का सिर फोड़ा - दूध मंडी में दो पक्षों में मारपीट

राजधानी लखनऊ के दुबग्गा में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है.

कोतवाली काकोरी लखनऊ
कोतवाली काकोरी लखनऊ

By

Published : May 11, 2021, 9:52 PM IST

लखनऊ:राजधानी के दुबग्गा स्थित कानपुर बाईपास तिराहे पर मामूली विवाद में दो दूध वाले आपस में भिड़ गए. इसके बाद एक पक्ष मजीद ने दूसरे पक्ष इलियास को जमकर पीट दिया, जिससे इलियास का सिर फट गया. पीड़ित की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दूध खरीदारी को लेकर दो पक्षो के बीच संघर्ष

पीड़ित इलियास के अनुसार वह दूध खरीदने और बेचने का कार्य करता है. मंगलवार सुबह वह दुबग्गा स्थित कानपुर तिराहे के पास लगने वाली दूध मंडी में दूध खरीदने आया था. तभी दुबग्गा निवासी मजीद अपने पुत्र शान के साथ दूध खरीद रहा था. मजीद द्वारा दूध न लेने पर इलियास ने इसी ग्राहक से दूध खरीद लिया. आरोप है कि इससे नाराज मजीद और उसके दो तीन अन्य साथियों ने मिलकर इलियास की पिटाई कर दी, जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया.

जांच में जुटी पुलिस

चौकी प्रभारी दुबग्गा दिलशाद चौधरी ने बताया कि मंगलवार को दूध मण्डी में ग्राहक द्वारा दूध खरीदारी को लेकर दो दूध वालों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक के सिर में चोट लग गई. वहीं दूसरा पक्ष मौके से गायब हो गया. पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-पूर्व विधायक का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details