लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव में आए बारातियों ने लड़की पक्ष के साथ मारपीट की. जिसमें लड़की पक्ष के तीन लोग घायल हो गए और उनको तुरंत ही प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लीनिक भेजा गया.
लड़की पक्ष के लोगों ने 10 बजे से पहले डीजे बंद कर दिया था, जिसके बाद लड़के पक्ष के लोगों ने भद्दी-भद्दी गालियों के साथ लड़की पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और लड़ाई के दौरान साउंड भी इधर से उधर फेंक दिए.