उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव: अंतिम चरण के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचा EVM, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात - बिहार इलेक्शन 2020

बिहार चुनाव 2020 अपने आखिरी दौर में है. 15 जिलों की 78 विधानसभा सीट पर वोटिंग है. इस चरण में करीब 2 करोड़ 35 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

बिहार चुनाव.
बिहार चुनाव.

By

Published : Nov 7, 2020, 5:19 AM IST

पटना: बिहार चुनाव के अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर मतदान है. इस चरण में 1208 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में जहां एनडीए और महागठबंधन आमने सामने हैं तो वहीं, वहीं, पप्पू यादव और असदुद्दीन ओवैसी की सारी उम्मीदें इस चरण पर टिकी हैं. तीसरे चरण में सीमांचल मुस्लिम बहुल है तो वहीं, कोसी का क्षेत्र यादव और ब्राह्मण बहुल है. इसके अलावा मिथिलांचल की कुछ सीटों पर चुनावी जंग होनी है.

ETV BHARAT GFX

इन जिलों में है चुनाव
तीसरे चरण में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर जिले की 78 सीटें हैं.

ETV BHARAT GFX

कौन कितने सीटों पर चुनाव लड़ रहा
इस चरण की 78 सीट पर महागठबंधन की ओर से आरजेडी सबसे ज्यादा 46 सीटों पर चुनावी मैदान में हैं. जबकि 25 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. इसके अलावा महागठबंधन के सहयोगियों में सीपीआई (माले) पांच और सीपीआई ने दो सीटें पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.

ETV BHARAT GFX

जेडीयू के 37 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
बात करें एनडीए की तो इस चरण में सबसे अधिक जेडीयू के सबसे अधिक 37 उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने 35 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं और वीआईपी की 5 और हम एक सीट पर ताल ठोक रही हैं. खास बात ये है कि इस चरण में ओवैसी और पप्पू यादव भी हैं.

ETV BHARAT GFX

सीटों का समीकरण
तीसरे चरण में जिन 78 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें सबसे ज्यादा सीटों पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का कब्जा है. 2015 में महागठबंधन के साथ रहते हुए जेडीयू ने 31 उम्मीदवार मैदान में उतारे जिसमें 23 सीटें जीतीं. जबकि, आरजेडी ने 30 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे जिसमें 20 सीटें जीती थीं. इसके अलावा इस चरण में कांग्रेस ने 17 में से 11 सीटें हासिल की थी. वहीं, बात करें एनडीए की तो बीजेपी ने 54 में से 20 सीटें जीती थी. इस चरण में एलजेपी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन उसका खाता भी नहीं खुला था. इसके अलावा अन्य को तीन सीटें मिली थीं और सीपीआई माले को एक सीट पर जीती मिली थी.

ETV BHARAT GFX

वोटों का अंतर
बदले राजनीतिक समीकरण के बीच एक बार फिर जेडीयू-बीजेपी एक साथ चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में मौजूदा एनडीए के 43.83 फीसदी वोटों के साथ 43 सीटों पर कब्जा है, जिनमें बीजेपी, हम और वीआईपी पार्टी की भी वोट है. वहीं, महागठबंधन के पास 27.14 फीसदी वोटों के साथ 32 सीटें हैं. इस लिहाज से एनडीए और महागठबंधन के बीच करीब 16 फीसदी से ज्यादा वोटों का अंतर है.

ETV BHARAT GFX

दांव पर कई मंत्रियों की साख
तीसरे चरण में ही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी समस्तीपुर के सरायरंजन से उम्मीदवार हैं. इनके अलावा नीतीश सरकार के आठ मंत्रियों के चुनावी भाग्य का भी फैसला होना है. इनमें सुपौल से ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, बेनीपट्टी से मंत्री विनोद नारायण झा, दरभंगा के बहादुरपुर से खाद्य मंत्री मदन सहनी, मुजफ्फरपुर में सुरेश शर्मा, लौकहा से लक्ष्मेश्वर राय, रूपौली से बीमा भारती, आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, सिंहेश्वर से रमेश ऋषिदेव और कल्याणपुर से महेश्वर हजारी के नाम हैं.

इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला
वहीं, अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में केवटी से आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी, बिहारीगंज से शरद यादव की पुत्री सुभाषिणी यादव, सहरसा से पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद, मधेपुरा से जेडीयू के निखिल मंडल, नरकटियागंज से कांग्रेस के विनय वर्मा, रामनगर से पूर्व मंत्री राजेश राम के नाम हैं. वहीं, AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान और मधेपुरा से पप्पू यादव की प्रतिष्ठा भी दांव पर है.

इन 78 सीटों पर चुनाव
वाल्मीकिनगर, रामनगर (सु.), नरकटियागंज, रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी, कोढ़ा (एससी), आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर (एससी), मधेपुरा, सोनबरसा (एससी), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, बोचहा (एससी), सकरा (एससी), बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा (एससी), परिहार, सुरसंड, बाजपट्‌टी और हरलाखी है,

इसके अलावा बेनीपट्‌टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (एससी), छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (एससी), फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, वायसी, कसबा, बनमनखी (एससी), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर (एससी), कल्याणपुर (एससी), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा, और सरायरंजन सीटें शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details