लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय का खेल मैदान मंगलवार को अचानक जंग का मैदान बन गया. क्रिकेट मैच को लेकर हुई हूटिंग का विवाद इतना बढ़ गया कि महमूदाबाद छात्रावास के लड़कों ने एक डे स्कॉलर का सिर फोड़ दिया. साथ ही तीन लोग मामूली रूप से घायल कर दिया. घायल छात्रों को अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया है. पीड़ित छात्र ने हसनगंज थाने में तहरीर दी है.
लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर हॉस्टल कॉम्पिटिशन फेस्ट के अंतर्गत चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं की शृंखला में दूसरे दिन मंगलवार को शुरूआत एएनडी इंटरनेशनल हाल और हबीबुल्लाह हाल के बीच क्रिकेट मैच के साथ हुआ. मैच खत्म होने के दौरान छात्रों ने हूटिंग कर दी. इस दौरान दोनों हॉस्टलों के छात्रों के बीच कहासुनी हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस दौरान एएनडी इंटरनेशनल हाल के छात्रों ने हब्बीबुल्लाह हाल के एमएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक यादव को जमकर पीटा. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट की सूचना होने पर प्राक्टोरियल टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए और गंभीर रूप से घायल अभिषेक को बलरामपुर अस्पताल भेजा गया. वहां पर इलाज कराने के बाद अभिषेक ने हसनगंज थाने में तहरीर दी है. प्राक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी ने बताया कि छात्र ने हसनगंज थाने में तहरीर दी है. अभी तक छात्र की ओर से प्राक्टोरियल बोर्ड को कोई शिकायत नहीं मिली है. फिलहाल जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर चिन्हित किए गए छात्रों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.