उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई घायल - दो पक्षों में मारपीट

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक युवक की बर्थडे पार्टी में आए युवकों के साथ दबंगों ने मारपीट की. इस दौरान कई लोग घायल हो गए.

fight between two sides in lucknow
लखनऊ में दो पक्षों में मारपीट.

By

Published : Jul 19, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 10:05 PM IST

लखनऊ: जनपद के पीजीआई इलाके में विपिन कनौजिया नामक युवक की बर्थडे पार्टी में आए युवकों को कुछ दबंगों ने जमकर पीटा. पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिससे कई लोग घायल हो गए. घायल युवकों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं मारपीट के दौरान कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के चिरैया बाग इलाके में रविवार शाम जन्मदिन मनाने को लेकर युवक इकट्ठा हुए थे. इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर दूसरे पक्ष से आए लोगों ने पार्टी मना रहे युवकों से मारपीट करनी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि बाइक से आए दबंगों ने जन्मदिन में आए लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

दबंगों द्वारा की गई मारपीट से दोनों पक्षों के दर्जनों लोग घायल हो गए. इसके साथ ही कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं मारपीट में घायल हुए युवक रितिक की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल युवक को पीजीआई पुलिस आनन-फानन में तुरंत सिविल अस्पताल लेकर भागी. बताया जा रहा है कि यह मारपीट पुरानी रंजिश को लेकर हुई है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details