लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम की सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान एक पक्ष के एजाज बहादुर उर्फ राजू बॉक्सर की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. ठाकुरगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि घटना के बाद राजू बॉक्सर के पक्ष की ओर से मिली तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
राजधानी लखनऊ में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, राजू बॉक्सर की मौत - ठाकुरगंज क्षेत्र में जमीन विवाद में मारपीट
राजधानी लखनऊ में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें एक पक्ष के एजाज बहादुर उर्फ राजू बॉक्सर की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
राजू की मौत के बाद पुलिस ने एक ही परिवार के 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. एफआईआर में पंकज, राजकुमार, सोनी, मुन्ना और एक अन्य शख्स को नामजद किया गया है. मृतक राजू बॉक्सर की भवन निर्माण सामग्री की दुकान है. दुकान को लेकर दोनों पक्षों में अक्सर विवाद होता रहता था. पिछले लंबे समय से चलता आ रहा विवाद शनिवार रात को काफी बढ़ गया. दोनों पक्षों में मारपीट हुई. दोनों पक्षों को चोट लगी. इसमें राजू को गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:शर्मनाक...पहले जबरदस्ती पिलाई शराब, फिर विवाहिता से 5 लोगों ने बारी-बारी से किया दुष्कर्म