उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार सवार ने मामूली विवाद में युवक को पीटा, मुकदमा दर्ज - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक कार सवार युवक ने एक दूसरे युवक की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सरोजनीनगर थाना
सरोजनीनगर थाना

By

Published : Dec 6, 2020, 10:46 PM IST

लखनऊ: सरोजनीनगर में रविवार की शाम मामूली बात पर एक युवक की कार सवार युवक ने जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि इस दौरान दबंग उसके पास मौजूद हजारों रुपये की नकदी व मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची सरोजनीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में नशे की हालत में मारपीट हुई है. लूट का आरोप गलत है.

सरोजनीनगर के सेक्टर एफ एलडीए कॉलोनी निवासी प्रदीप सोनकर के मुताबिक वह देर शाम काम के सिलसिले से आलमबाग जा रहा था. तभी सरोजनीनगर के पराग रोड स्थित खड़ी कार में उसका हाथ लग गया. इससे नाराज शराब के नशे में कार सवार दबंग ने उनकी जमकर पिटाई करने के साथ ही जेब में रखे 9 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया और फरार हो गया. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इस मामले का मुकदमा दर्ज कर लिया. ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार मिश्रा का कहना है कि नशे की हालत में दोनों लोगों में मारपीट हुई है. हालांकि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ लूट व मारपीट का मुकदमा दर्ज हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details