लखनऊ. राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच में जमकर मारपीट (Fight between two groups) हुई. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद था. बुधवार को मौके पर जमीन की पैमाइश होनी थी. दोनों पक्षों की मौजूदगी में विवाद बढ़ गया. जिसके बाद मौजूद लोगों ने एक दूसरे के ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. हमले में दोनों पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, कई घायल
राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच में जमकर मारपीट (Fight between two groups) हुई. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद था. बुधवार को मौके पर जमीन की पैमाइश होनी थी. दोनों पक्षों की मौजूदगी में विवाद बढ़ गया.
आरोप है कि अंजनी सिंह, विष्णु सिंह, आनंद प्रताप सिंह उर्फ़ रजनीश, जगजीवन सिंह उर्फ़ राजन ने कौशल सिंह को पीटा है, जिससे गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि दूसरे पक्ष के लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं. दूसरे पक्ष ने कौशल सिंह पर फायरिंग करने के आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच में जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद था. जिस पर विवाद हुआ है. जमीन पर कौशल सिंह की दुकानें बनी हुई हैं. दूसरे पक्ष की ओर से बताया जा रहा है कि कौशल सिंह के बेटे की ओर से जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई, हालांकि पुलिस को मौके से फायरिंग के सबूत नहीं मिले हैं.
एसीपी अलीगंज ने बताया कि घटना कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर इलाज चल रहा है. दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर गोली चलने के सबूत नहीं मिले हैं.
यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में अपहरण व गैंगरेप के मामले में दो दोषियों को फांसी