लखनऊ: सरोसा गांव निवासी विपिन रावत गुरुवार शाम करीब 6:00 बजे बकरी चराने के लिए खलिहान में गया था. परिजनों के मुताबिक विपिन की बकरी मुजफ्फर खेड़ा निवासी मशकूर के बाग में चली गई. इस बात से नाराज होकर मशकूर और उसका बेटे सद्दाम ने विपिन को गाली दी और मारपीट करने लगे.
लखनऊ : बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट - लखनऊ पुलिस समाचार
राजधानी के पारा कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फर खेड़ा गांव में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. पीड़ित पक्ष की तरफ से पारा कोतवाली में तहरीर दी गई है.
पारा थाना की घटना
परिजनों का आरोप है कि मशकूर और उसके बेटे ने विपिन की पिटाई कर दी और हवाई फायरिंग भी की. पीड़ित पक्ष ने इस मामले में पारा कोतवाली में तहरीर दी.
इस मामले में एसीपी सैयद मोहम्मद कासिम ने बताया कि एक युवक को हिरासत में ले लिया गया है. उस पर लाइसेंसी असलहे से फायरिंग करने का आरोप है. पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर दी गई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.