उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. वहीं एक पक्ष ने अपने साथियों को बुलाकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को हिरासत मेें लेकर शांति भंग करने की कार्रवाई की.

गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Sep 5, 2020, 2:13 PM IST

लखनऊः राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. झगड़े के बाद धीरे-धीरे भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई. बवाल बढ़ता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन एक पक्ष पुलिस के सामने ही मारपीट पर उतारू हो गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई की.

  • गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े.
  • एक पक्ष ने अपने साथियों को बुलाकर किया हंगामा.
  • पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को लिया हिरासत में.

पारा के राम विहार कॉलोनी निवासी राजेश कुमार शर्मा और धीरज पांडे के बीच रास्ते में कार खड़ी करने को लेकर कहासुनी हो गई. राजेश शर्मा का घर धीरज के मकान से करीब 20 कदम दूर गली में है. देर रात राजेश ने घर जाते समय कार खड़ी देख धीरज से उसे हटाने को कहा. इसके बाद कार हटाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. राजेश ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी.

पुलिसकर्मियों को देखकर धीरज आक्रोशित हो गया और अपने साथियों को मौके पर बुलाकर जमकर हंगामा करने लगा. मामला बढ़ता देख पुलिस ने धीरज, अनुपम, नीरज, अमन, समर सिंह, राजकुमार और नीरज के साथ-साथ राजेश को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details