उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: KGMU में डॉक्टर और तीमारदार के बीच हुई मारपीट

By

Published : Jun 19, 2020, 5:34 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 4:42 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में केजीएमयू मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स और तीमारदार के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है. इस मारपीट में एक रेजिडेंट के हथेली में फैक्चर आया है.

लखनऊ केजीएमयू
लखनऊ केजीएमयू

लखनऊ: शहर के केजीएमयू मेडिकल कॉलेज में तीमारदार और डॉक्टर्स के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. पूरा मामला केजीएमयू शताब्दी वार्ड का है. यहां कैंसर से पीड़ित युवक (28 साल) का इलाज चल रहा था.

मारपीट का वीडियो वायरल.

बोन मैरो के ट्रांसप्लांट के लिए डॉक्टर्स ने मरीज को पीजीआई रेफर करने के सलाह दी. उस बीच तीमारदार व डॉक्टर्स के बीच नोकझोंक हो गई. देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. इस मारपीट में एक रेजिडेंट के हथेली में फैक्चर आया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

चौक एसएचओ के अनुसार केजीएमयू डॉक्टरों के एचओडी द्वारा तीमारदार के बीच समझौता हो गया है. किसी तरह का कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है. न ही किसी पक्ष से कार्रवाई को लेकर तहरीर दी गई है.

पुलिस के अनुसार लखनऊ केजीएमयू मेडिकल कॉलेज डॉक्टर और तीमारदारों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही मौके पर लखनऊ पुलिस पहुंच गई. दोनों पक्षों को पुलिस स्टेशन लेकर आई. उसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी मतभेद को दूरकर समझौता कर लिया है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने अंग्रेजों को भगाया, यूपी सरकार कोई बड़ी चीज नहीं: अजय कुमार लल्लू

Last Updated : Jul 18, 2020, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details