लखनऊ:किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में आए दिन मारपीट और अभद्रता की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. बीती रात केजीएमयू के दो विभागों के डॉक्टरों के बीच मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया. एक मामूली से विवाद के चलते दो विभागों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान लात-घूंसे भी चले और विभाग में तोड़फोड़ भी मचाई गई.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के और ऑर्थोपेडिक विभाग के जूनियर डॉक्टर और सीनियर रेजिडेंट के बीच बीती रात मामूली बात पर कहासुनी हो गई. देखेत ही देखते जमकर मारपीट हो गई. दरअसल जूनियर साथी को देखने के लिए ऑर्थोपेडिक विभाग के कुछ डॉक्टर मेडिसिन विभाग में पहुंचे तो वहां मौजूद मेडिसिन डिपार्टमेंट के जूनियर डॉक्टरों के साथ उनकी कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों विभाग के डॉक्टरों के बीच मारपीट की नौबत आ गई.