लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र के सैथा गांव में गुरुवार शाम को मामूली विवाद में पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ. गाली-गलौज से शुरू हुआ यह मामला मारपीट और पथराव तक पहुंच गया. जिससे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही काकोरी पुलिस समेत एसीपी आशुतोष कुमार भी पहुंचे और हालात पर काबू पाया. इस पूरे घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
फायरिंग करने का भी आरोप
काकोरी के सैथा गांव निवासी बी फार्मा छात्र अंकित पुत्र सरबजीत ने बताया कि उनके गांव के ही मनोज पुत्र दुर्जन से बुधवार को मामूली विवाद हो गया था. जिसके बाद मौजूदा प्रधान महेश ने दोनों पक्षों में सुलह करवा दिया था. अंकित का आरोप है कि गुरुवार शाम को मनोज, उसका बेटा राजवीर, हरिओम, नीरज व अन्य उसके घर आए और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. इसके साथ ही उन्होंने घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की. अंकित ने आरोप लगाया कि मनोज ने फायरिंग कर दी और गोली उसके भाई चंदन के पास से होकर गुजर गई.अंकित ने आरोप लगाया कि मनोज का बेटा राजवीर दबंग प्रवृत्ति का है और दो माह पहले ही जेल से छूटा है.