उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: रक्षाबंधन पर 10 हजार बहनों ने एसी तो 40 हजार ने साधारण बसों से किया सफर - रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा

यू. पी सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफे दिया था. रक्षाबंधन के दिन बसों में यात्रा करने का जो आंकड़ा सामने आया है उसके मुताबिक यहां की 50,000 महिलाओं ने बस से सफर किया.

राखी पर फ्री बस सेवा में 50,000 महिलाओं ने बस से सफर किया

By

Published : Aug 18, 2019, 4:14 AM IST

लखनऊ: रक्षाबंधन पर यूपी सरकार की तरफ से बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा के तोहफे दिया था. जिसका लखनऊ की बहनों ने भी खूब लाभ उठाया. लखनऊ परिक्षेत्र का रक्षाबंधन के दिन बसों में यात्रा करने का जो आंकड़ा सामने आया है उसके मुताबिक यहां की 50,000 महिलाओं ने बस से सफर किया.

राखी पर फ्री बस सेवा में 50,000 महिलाओं ने बस से सफर किया
इनमें से 10,000 एसी बसों में तो वहीं 40,000 साधारण बसों में यात्रा करने वाली महिलाएं शामिल थीं. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की तरफ से प्रदेश भर का रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के बसों से सफर किए जाने का आंकड़ा अभी तैयार किया जा रहा है.

रोडवेज बसों से रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को बुधवार की रात 12 बजे से लेकर गुरुवार की रात 12 बजे तक मुफ्त सफर की सुविधा दी गई थी. लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन कितनी महिलाओं ने मुफ्त सफर किया इसकी सही जानकारी एक दिन बाद ही मिल सकेगी.

उनके मुताबिक लखनऊ से रवाना होने वाली बसों में महिला यात्रियों की संख्या 47,450 थी इनमें सबसे ज्यादा 11,000 महिला यात्री कैसरबाग बस अड्डे से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुईं. मुफ्त यात्रा के बदले 3,40,0000 रुपये के किराए की गणना की गई है.

रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक शनिवार देर रात या रविवार को प्रदेश भर में कितनी महिलाओं ने रक्षाबंधन के दिन रोडवेज बस से मुफ्त यात्रा की इसका आंकड़ा कंपाइल हो पाएगा. इसके बाद ही यह तय होगा कि रक्षाबंधन के दिन कितने करोड़ रुपए की यात्रा रोडवेज प्रशासन ने कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details