लखनऊःप्रदेश के विभिन्न जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए लगातार रेलवे की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार ऑक्सीजन की कमी खत्म करने के लिए झारखंड के बोकारो से लगातार ऑक्सीजन एक्सप्रेस से ऑक्सीजन मंगा रही है. गुरुवार को पांचवी ऑक्सीजन एक्सप्रेस पांच टैंकरों के साथ 76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर लखनऊ पहुंची. इससे अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई होगी और मरीजों को काफी राहत मिलेगी.
बोकारो से दो टैंकर लेकर निकल चुकी है ऑक्सीजन एक्सप्रेस
रोजाना ही ऑक्सीजन एक्सप्रेस खाली टैंकरों को लखनऊ से लेकर बोकारो जाती है और बोकारो से सांसें लेकर वापस लखनऊ लौटती हैं. गुरुवार को भी पांच टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस की पांचवीं खेप लखनऊ पहुंची. अब इससे काफी हद तक अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत दूर हो सकेगी. इसके साथ ही छठी रेक भी दो टैंकर के साथ बोकारो से लखनऊ के लिए गुरुवार को रवाना की जा चुकी हैं. छठी ऑक्सीजन एक्सप्रेस दो टैंकरों के साथ बुधवार को बोकारो भेजी गई थी जो गुरुवार देर रात तक लखनऊ वापस आएगी.