लखनऊ: सृजन फाउंडेशन की ओर से कथा मैदान आशियाना में चल रहे 'उत्तर प्रदेश महोत्सव 2020' के 15वें दिन मंगलवार को साहित्य सुधा संस्थान द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. साथ ही संतोष वेदालंकार का कार्यक्रम और शाम को सृजन झंकार एवं आरएनआई द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम 'आसमानों में उड़ने की आशा' का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कवि सम्मेलन से हुई.
इन लोगों ने सुनाई कविताएं
ओम नीरव ने 'क्यारियां ये दिलो की है प्यासी बहुत' सुनाने के बाद प्रियंका राय मनंदिनी ने देश भक्ति पर कविता 'मैं भारत की आन बान सम्मान की खातिर जीती हूं' सुनाई तो तालियां बजाकर लोगों ने स्वागत किया. इसके बाद नारायण शर्मा ने 'दर्द कैसा भी हो मुस्कुराया करो' अमित चौहान ने 'हम तो बस मानते ही रह गए मां बाप को' अविरल शुक्ला ने 'भारती के भाल को बचाने हेतु बांकुरों के' डॉ. शर्मेश शर्मा ने 'सदा सौहिर्द की संवेदनाए ले के चलते हैं', डॉ. ओम शर्मा ने 'मिटा के वफा का निशां जा रही है' नीरज कुमार शुक्ला ने 'मैं किसान हूं वही अभागा' सूर्यान्शु सूर्य ने 'भारत के टूटे सपनो की व्यथा सुनाने आया हूं' शशि श्रेया 'ये मोहब्बत है इस पर हक सभी का है' कविता सुनाई.
महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम का हुआ आयोजन महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अगले क्रम में सृजन झंकार एवं आरएनआई द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम 'आसमानों में उड़ने की आशा' का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत गरिमा सिंह ने गनेश वन्दना से की. उसके बाद अक्शत सिन्हा ने 'ओ रि चिरैया' सौम्या सिन्हा एवं शालिनी श्रीवास्तव ने द्रौपदी चीरहरण नाट्य रूपांतरण प्रस्तुति ने लोगों को भावविभोर कर दिया.
ये लोग रहे उपस्थित
मुख्य अतिथि डीजी होमगार्ड्स विजय कुमार(आईपीएस), विशिष्ट अतिथि सहायक पुलिस उपायुक्त लखनऊ पूर्वी कासिम आब्दी (आईपीएस), सहायक पुलिस आयुक्त कैंट पुलिस कमिश्नरे लखनऊ डॉ. बीनू सिंह, अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्रह्म समाज लखनऊ सीपी अवस्थी के अलावा कार्यक्रम में विनय दुबे, सुमित भौमिक, डॉ. अर्चना सक्सेना, स्वाति जैन, नीरज यादव, मोहित श्रीवास्तव, राकेश, अनुपमा सक्सेना, विजय गुप्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन अमर आनंद एवं संध्या बाठला ने किया.
संस्था सचिव व डायरेक्टर स्नेहधरा वृद्धाश्रम अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी आवश्यक गाइडलाइन का पूर्णतया पालन महोत्सव में किया जा रहा है. बिना मास्क और सैनिटाइजर के प्रवेश वर्जित है.
संस्था अध्यक्ष डॉ. अमित सक्सेना ने बताया कि कल 23 दिसंबर को सांय 6 से 8 तक प्रहर्ष द्वारा कवि सम्मेलन एवं 8 बजे से सुर झंकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.