लखनऊ:यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान (Corona vaccination campaign in UP) जारी है. शुक्रवार (21 जनवरी) को यहां 15 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी. ऐसे में 18 साल से अधिक उम्र के 96 फीसदी लोगों को पहली डोज लग गई है. इसके अलावा 15 से 18 साल तक के 50.61 फीसदी बच्चों को कोरोना की पहली खुराक दी जा चुकी है.
18 साल से ऊपर की 96.47 फीसदी आबादी को पहली डोज लग गई है. वहीं 63.06 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लग गई है. बता दें कि यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों को घर-घर जाकर पहचान कर लिस्ट तैयार की जा रही है. ऐसे ही सरकार ने दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज देने का निर्देश दिया गया है.
UP Corona Update: यूपी में 15 करोड़ लोगों को लगी पहली डोज, 50 फीसदी किशोरों को मिली वायरस से सुरक्षा - यूपी में कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश (Corona Vaccine in UP) ने 15 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आज यूपी में 15 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई. बता दें कि 18 वर्ष से ऊपर की 96.47 फीसदी आबादी को पहली डोज लग गई है. वहीं 63.06 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लग गई है.
यह भी पढ़ें:यूपी में चार लाख टेस्ट के आदेश, जांच बढ़ने पर बढ़ेगी संक्रमितों की संख्या
जानकारी के अनुसार, 19,051 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें 18,972 सरकारी व 78 निजी केंद्र बनाए गए हैं. इस दौरान 15 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. यूपी में कुल 24 करोड़ 77 लाख से ज्यादा डोज लग गई है. वहीं दूसरी डोज लेने वालों की तादाद 9 करोड़ 37 लाख तक पहुंच गई है, जबकि पहली डोज 15 करोड़ से ज्यादा को लग चुकी है.
राज्य में 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया. पहले चरण में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर व 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को तीसरी डोज लगाई जा रही है. इसमें पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. बता दें कि प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 97 लाख बूस्टर डोज लगाई गई हैं, वहीं 70 लाख किशोरों को डोज लग चुकी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप