लखनऊ: राजधानी के अमीनाबाद थाना क्षेत्र स्थित गड़बड़ झाला मार्केट में बुधवार सुबह अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. स्थानीय लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में देखते ही देखते तीन दुकानें आ गई. जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची फायर विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाडियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उस आग पर काबू पाया है. आग लगने से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है.
स्थानीय दुकानदार मनोज अग्रवाल ने बताया कि अमीनाबाद में बंदरों का आतंक काफी है. बुधवार की सुबह भी बंदरों के द्वारा बिजली के तारों पर कूद फांद कर रहे थे. जिसके कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया है और आग लग गई. उन्होंने बताया है आग लगने से उनकी ज्वेलरी की दुकान के साथ ही एक प्लास्टिक व कपड़े की दुकान चपेट में आई है.