उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के सामने दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल - कृष्णा नगर थाना प्रभारी विक्रम सिंह

कृष्णानगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में दुकान का शटर काटकर कब्जा करने की कोशिश के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. दुकान के अंदर रहने वाली महिलाओं ने विरोध किया तो दबंगों ने महिलाओं से मारपीट कर दी. पुलिस की मौजूदगी में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

म

By

Published : Dec 1, 2022, 11:35 AM IST

लखनऊ :कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित आजाद नगर मोहल्ले में दबंगों द्वारा दुकान का शटर काटकर कब्जा करने की कोशिश के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. दुकान के अंदर रहने वाली महिलाओं ने विरोध किया तो दबंगों ने महिलाओं से भी मारपीट की. मारपीट की सूचना पाकर पहुंची पुलिस भी दोनों पक्षों के आगे बेबस नजर आई. मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मी किसी तरह मारपीट रोकने के असफल प्रयास करते नजर आए. पुलिस की मौजूदगी में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर दुकान कब्जा करने का आरोप लगाया है.


कृष्णानगर थाना क्षेत्र (Krishnanagar police station area) स्थित आजाद नगर मोहल्ले में कुछ लोग दुकान पर कब्जा करने की नीयत से दुकान का शटर इलेक्ट्रॉनिक मशीन से काटने लगे. इसका विरोध दुकान के अंदर मौजूद महिलाओं ने किया, लेकिन दबंगों ने दुकान का शटर काटकर कब्जा करने की कोशिश की. तभी दुकान के अंदर रहने वाली महिलाओं ने दबंगों से विरोध जताना शुरू कर दिया. दोनों पक्षों में गाली गलौज होने के साथ ही मारपीट शुरू हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस असहाय नजर आई. पुलिस के सामने दोनों पक्ष एक दूसरे को गाली गलौज देते हुए ईंट पत्थरों से हमला करते रहे.

मारपीट का वायरल वीडियो.
पुलिस की ओर से बताया गया कि दो सौतेले भाइयों के बीच दुकानों को लेकर विवाद है. इसमें छोटे भाई अनीश के परिवार ने सौतेले भाई उमर पर जबरन दुकान हड़पने का आरोप लगाया है. अनीश के परिजनों के मुताबिक बंटवारे के बाद अनीश को दुकान मिली थी, जबकि उमर के हिस्से में छह दुकानें आई हैं. उमर ने अनीश को मिली दुकान पर भी परिवार से मिलकर रजिस्ट्री करा कर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है. कृष्णा नगर थाना प्रभारी विक्रम सिंह (Krishna Nagar police station in-charge Vikram Singh) ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर शटर काटकर अराजकता फैला रहे उमर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details