उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लोहिया आयुर्विज्ञान में छात्रों और कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट, तीन छात्र निलंबित - हंगामे में शामिल हुए एमबीबीएस के तीन छात्र निलंबित

राजधानी के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में छात्रों और कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई. हंगामे में शामिल हुए एमबीबीएस के छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. इन तीनों को जांच कमेटी प्रथम दृष्टया दोषी पाया था. निर्णय अंतिम जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.

छात्रों और कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट.

By

Published : Sep 19, 2019, 7:11 PM IST

लखनऊ: राजधानी में स्थित लोहिया आयुर्विज्ञान संस्था के मेडिकल छात्रों और कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई. हंगामे में शामिल रहे एमबीबीएस 2018 बैच के तीन छात्रों को निलंबित करते हुए उन्हें तत्काल हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. इन तीनों को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया था. वहीं जांच पूरी होने तक इनका निलंबन और होटल से निष्कासन जारी रहेगा.

छात्रों और कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट.

जांच कमेटी में कर्मचारी भी किए जाएंगे शामिल

कर्मचारियों के मांग पर जांच कमेटी में कर्मचारियों के 2 प्रतिनिधियों को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि संस्थान के भवन में स्थित ऑन्कोलॉजी में छात्रों और कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई थी. उसके बाद साथी मेडिकल छात्रों ने पहुंचकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी.

मारपीट में 6 कर्मचारी हुए थे घायल

मारपीट में 6 कर्मचारी घायल हो गए थे, इसके तत्काल बाद जांच कमेटी गठित कर दी थी. घटना के तत्काल बाद निदेशक द्वारा गठित जांच कमेटी ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया था. जवाब और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद एमबीबीएस 2018 बैच के 3 छात्रों को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया. इसलिए तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए हॉस्टल छोड़ने का आदेश दे दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details