उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंभीर बीमारी है 'यूट्रस की गांठ', यूपी की 40 फीसद महिलाएं हैं इससे पीड़ित, ऐसे करें इलाज...

महिलाओं के गर्भाशय में होने वाली यूट्रस गांठ एक गंभीर बीमारी है. यदि यूट्रस की गांठ का समय से इलाज नहीं किया जाता है, तो यह गंभीर समस्या बनकर सामने आती है. इस बीमारी से बचने और इसके इलाज के लिए कई उपाय हैं, पढ़िए पूरी खबर...

गंभीर बीमारी है यूट्रस की गांठ
गंभीर बीमारी है यूट्रस की गांठ

By

Published : Jan 23, 2022, 10:01 PM IST

लखनऊ :गर्भाशय महिलाओं के प्रजनन तंत्र का एक महत्वपूर्ण भाग है. आंकड़ों की बात करें, तो हर 4 में से 3 महिलाएं किसी न किसी बीमारी से ग्रसित होतीं हैं. वहीं अगर गर्भाशय की बीमारी पर गौर करें, तो अधिकांश महिलाओं को पता ही नहीं होता है कि उन्हें कोई समस्या है. महिलाएं खुद को होने वाली छोटी-छोटी समस्याओं को नजरअंदाज करती हैं.

महिलाओं को खुद की बीमारी से संबंधित छोटे-छोटे लक्षणों को गंभीरता से लेना चाहिए. महिलाओं को अपनी सेहत से जुड़े छोटे-छोटे कारण उन्हें अनियमित पीरियड्स से लेकर बांझपन तक पहुंचा सकते हैं. महिलाओं को होने वाली 'यूट्रस गांठ' एक ऐसी ही बीमारी है. लखनऊ स्थित क्वीन मेरी अस्पताल की वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा मलहोत्रा के मुताबिक, मौजूदा समय में पूरे यूपी में लगभग 40 फीसद महिलाएं यूट्रस गांठ से पीड़ित हैं.

डॉ. सीमा मलहोत्रा

डॉ. सीमा मलहोत्रा बतातीं हैं कि गर्भाशय की मांसपेशियों में वृद्धि होकर गांठ का रूप ले लेना यूट्रस फायब्रॉइड(यूट्रस गांठ) कहा जाता है. फाइब्रॉएड्स गर्भाशय की मांसपेशीय परत में होने वाला एक कैंसर रहित ट्यूमर है. अधिकतर मामलों में ये गांठें कैंसर नहीं होती हैं, लेकिन लंबे समय तक नजरअंदाज करने पर ये गांठें कैंसर का रूप ले लेतीं हैं.

डॉ. सीमा ने बताया कि सोनोग्राफी से गांठ के आकार व जगह का पता चलता है. क्वीन मेरी अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 5 से 10 केस इस बीमारी से पीड़ित मरीज आते हैं. इस जनवरी माह में अस्पताल में अब तक यूट्रस गांठ(फायब्रॉइड) के 25 से अधिक केस आ चुके हैं. यह एक ऐसी बीमारी है, जिसके कारण कई बार महिलाएं गर्भवती नहीं पातीं हैं.

यूट्रस गांठ का इलाज संभव
डॉ. सीमा ने बताया कि यूट्रस का इलाज संभव है. सोनोग्राफी के जरिए गांठ के बारे जानकारी जुटाई जाती है. गांठ की स्थिति व आकार जानने के बाद मरीज का इलाज किया जाता है. नार्मल स्थिति में मेडिसिन द्वारा इसका इलाज किया जाता है.

इसके अलावा यदि गांठ अधिक पुरानी है, तो उसे ऑपरेट करके हटा दिया जाता है. जब यह गांठ कैंसर का रूप ले लेती है, तो उससे मरीज की मौत भी हो जाती है. कई बार महिलाओं को माहवरी में समस्या आने पर वह डॉक्टर से संपर्क करती हैं, तो गांठ के बारे में पता चलता है. जब समस्या गंभीर होती है, तो गर्भाशय को निकालकर मरीज को बचाया जा सकता है. हालांकि गर्भाशय को निकालने के बाद महिला की मां बनने की संभावना समाप्त हो जाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


यूट्रस गांठ बनने के कारण


हार्मोन : अंडाशय में निर्मित होने वाले दो हार्मोन इस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन के कारण हर महीने गर्भाशय में एक परत बनती है, जिसके कारण माहवारी होती है. ये हार्मोन ही इन परत के बनने के दौरान फाइब्रॉइड(यूट्रस गांठ) बनने की वजह भी बनते है.

गर्भावस्था : गर्भावस्था के समय एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन्स का स्राव बढ़ जाता है. इसलिए ऐसे समय फाइब्रॉइड होने संभावना भी बढ़ जाती है.

मोटापा :वजन ज्यादा होने की वजह से भी गर्भाशय में फाइब्रॉइड बनने की संभावना बढ़ जाती है. इसका कारण गलत प्रकार का खान-पान, शारीरिक गतिविधि का अभाव तथा गलत प्रकार की दिनचर्या भी हो सकता है.

अनुवांशिकता/पारिवारिक कारण :अगर दादी, नानी, मां, बहन को फाइब्रॉइड की समस्या है, तो भी परिवार के सदस्य में इस बीमारी के होने की संभावना बनी रहती है.


बीमारी के लक्षण :

  • माहवारी के समय या बीच में ज्यादा रक्तस्राव,जिसमें थक्के शामिल होते हैं.
  • नाभि के नीचे पेट में दर्द या पीठ के निचले हिस्से में दर्द.
  • नाभि के नीचे पेट में दबाव या भारीपन महसूस होना.
  • मासिक धर्म के समय दर्द की लहर चलना.
  • एनीमिया.
  • पैरों में दर्द
  • मासिक धर्म का सामान्य से अधिक दिनों तक चलना.
  • यौन संबंध बनाते समय दर्द होना.
  • पेट की समस्याएं, सूजन.
  • बार-बार पेशाब आना.

इसे पढ़ें- चंद्रशेखर आजाद बोले-अखिलेश यादव मेरे बड़े भाई, उनके खिलाफ नहीं उतारूंगा प्रत्याशी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details