लखनऊ : अगर आप सात सितंबर से लेकर 10 सितंबर के बीच बस या फिर ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं तो जरा ट्रेन और बसों के आवागमन की जानकारी करके ही घर से निकलें. कहीं ऐसा न हो कि आपकी तैयारी अधूरी ही रह जाए. वजह है कि सात से 10 सितंबर के बीच नई दिल्ली में जी 20 सम्मेलन आयोजित हो रहा है और ऐसे में बड़े स्तर पर डायवर्जन किया गया है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश से दिल्ली की सीमा में जाने वाली बसों के संचालन पर भी असर पड़ा है. काफी कम संख्या में चार दिन तक बसों का संचालन दिल्ली के लिए किया जाएगा. ऐसे में आवागमन में परेशानी होना निश्चित है.
आगामी सात से 10 सितंबर तक दिल्ली में आयोजित होने जा रही जी-20 समिट के चलते दिल्ली के विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन और प्रवेश पर प्रतिबन्ध के कारण सामान्य यातायात प्रभावित होगा. ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने विभिन्न मार्गों से दिल्ली की ओर संचालन सीमित रखने का फैसला लिया है. इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबन्धक गाजियाबाद की तरफ से सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक खुर्जा, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, हापुड़, लोनी, साहिबाबाद, कौशाम्बी, गाजियाबाद, आनन्द विहार और कश्मीरी गेट दिल्ली को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि इस दौरान विशेष रूप से लोनी बॉर्डर व दिल्ली कश्मीरी गेट की ओर आने व जाने वाली सेवाओं पर प्रभाव पड़ना सम्भावित है. ऐसे में सभी को निर्देशित किया जाता है कि विभिन्न मार्गों से दिल्ली की ओर संचालन सीमित रखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन व पुलिस के सम्पर्क में रहें और समय-समय पर जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से विभिन्न माध्यमों से जारी एडवाइजरी का पालन करते रहें, जिससे सामान्य यातायात प्रभावित न हो. परिवहन निगम की बसों का संचालन प्रभावी रूप से चलता रहे.
गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक की तरफ से भेजे गए पत्र में अभी कहा गया है कि इस सम्बन्ध में काउंसलिंग और नोटिस बोर्ड के माध्यम से अपने चालकों और परिचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएं. G20 के आयोजन को देखते हुए अब परिवहन निगम ने फैसला लिया है कि दिल्ली रूट पर इन दिनों में काफी कम सेवाओं का संचालन किया जाएगा, जिससे कोई खलल न पड़ने पाए.
कल से 10 सितंबर तक यूपी से दिल्ली जाने की है प्लानिंग तो जानकारी करके निकलें, कम संख्या में चलेंगी बसें
जी 20 समिट के चलते उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने विभिन्न मार्गों से दिल्ली की ओर संचालन सीमित रखने का निर्णय लिया है. सात से 10 सितंबर के बीच दिल्ली के लिए कम बसों का संचालन किया जाएगा.
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 6, 2023, 6:50 PM IST