उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ कलेक्ट्रेट के कर्मचारी कोरोना संक्रमित, दो दिन के लिए कलेक्ट्रेट बंद

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. लखनऊ कलेक्ट्रेट के कुछ कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कलेक्ट्रेट में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद कलेक्ट्रेट को दो दिन के लिए बंद कर दिया है.

lucknow covid-19 news
कलेक्ट्रेट भवन, लखनऊ.

By

Published : Aug 19, 2020, 4:45 PM IST

लखनऊ:राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना का लगातार बढ़ता दायरा अब सरकारी विभागों को अपनी चपेट में लेने लगा है. इस क्रम में लखनऊ कलक्ट्रेट में कुछ कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने आनन-फानन में कलक्ट्रेट को सैनिटाइज कराने के लिए दो दिन बंद रखने का फैसला किया है.

लखनऊ के कलेक्ट्रेट ऑफिस में कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अफरा-तफरी का माहौल है. कलेक्ट्रेट ऑफिस में जिला स्तर के अधिकारी और कर्मचारी बैठते हैं. वकीलों और वादियों की भीड़ रहती है. ऐसे में वहां काम करने वाले कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने से लोगों में दहशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details