लखनऊ. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 04211/04212 वाराणसी माता वैष्णो देवी कटरा वाराणसी त्यौहार स्पेशल (Festival special train) रेलगाड़ी को चलाने का निर्णय लिया है.
माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी के बीच चलेगी त्यौहार स्पेशल ट्रेन - वाराणसी
रेलगाड़ी संख्या 04211 वाराणसी माता वैष्णो देवी कटरा त्यौहार स्पेशल (Festival special train) 26 अक्टूबर को वाराणसी से शाम 04:15 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 06:30 बजे कटरा पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04212 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वाराणसी त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी 27 अक्टूबर को कटरा से रात 09:30 बजे चलकर दूसरे दिन रात 11:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
रेलगाड़ी संख्या 04211 वाराणसी माता वैष्णो देवी कटरा त्यौहार स्पेशल 26 अक्टूबर को वाराणसी से शाम 04:15 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 06:30 बजे कटरा पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04212 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वाराणसी त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी 27 अक्टूबर को कटरा से रात 09:30 बजे चलकर दूसरे दिन रात 11:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान व सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन और प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
बता दें कि चंडीगढ़ से 27 अक्टूबर तक और तीन व 10 नवंबर को ट्रेन नंबर 01656 चंडीगढ़-गोरखपुर विशेष ट्रेन लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी. वापसी में गोरखपुर से 28 अक्टूबर तक और चार व 11 नवंबर को ट्रेन नंबर 01655 गोरखपुर से चंडीगढ़ विशेष ट्रेन भी लखनऊ के रास्ते चलेगी. इसके अलावा पूजा स्पेशल ट्रेनें दो दर्जन स्टेशनों से यूपी, बिहार के लिए संचालित होंगी. इनमें दिल्ली से दरभंगा, एलटीटी से गोरखपुर, अमृतसर से गोरखपुर, आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर, नई दिल्ली-आजमगढ़ के अलावा कई ट्रेनें शामिल हैं जो अक्टूबर और नवंबर माह में विभिन्न तिथियों में आवागमन करेंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि आम यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन विभिन्न स्टेशनों से अक्टूबर और नवंबर महीने में विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है. यात्री इन त्यौहार विशेष ट्रेनों में बर्थ आरक्षित कर अपनी यात्रा को आरामदायक बना सकते हैं. स्पेशल ट्रेनों का ब्यौरा रेलवे के वेबसाइट पर दर्ज है. विशेष ट्रेनों की जानकारी यात्री ऑनलाइन ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें : धनतेरस पर वाराणसी के बाजारों में सजा चांदी का सिंहासन, लोग कर रहे डिमांड