उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा फिरोजशाह कोटला - new delhi news in hindi

DDCA ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अपने पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली के नाम पर रखने का फैसला किया.

अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा फिरोजशाह कोटला

By

Published : Aug 27, 2019, 10:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अपने पूर्व अध्यक्ष और देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखने का फैसला किया है. जेटली का शनिवार को निधन हो गया था.

12 सितंबर को होगा समारोह
जानकारी के अनुसार फिरोजशाह कोटला का नया नाम 12 सितंबर को एक समारोह में विधिवत तरीके से चेंज किया जाएगा. DDCA अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, कि वो अरुण जेटली का सहयोग और प्रोत्साहन के कारण ही विराट कोहली, वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत जैसे कई खिलाड़ियों देश का नाम उंचा किया. इसलिए DDCA ने तय किया है कि फिरोजशाह कोटला का नाम बदलकर स्व. जेटली के नाम पर उसका नाम रखा जाएगा.

गौतम गंभीर ने लिखा था पत्र
स्व. जेटली को कोटला स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से के साथ विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम बनवाने का श्रेय दिया जाता रहा है. इससे पहले सोमवार को पूर्वी दिल्ली से सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर युमना स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का नाम बदल अरुण जेटली के नाम पर रखने की सिफारिश कर चुके हैं. इसके लिए उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र भी लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details