उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परीक्षा ड्यूटी के भुगतान को लेकर महिला अध्यापिका के साथ अभद्रता, वीडियो वायरल

राजधानी लखनऊ में एक शिक्षिका के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. जहां पैसों के भुगतान को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षिका से बहस करते नजर आए. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

वायरल वीडियो
वायरल वीडियो

By

Published : Aug 10, 2021, 3:06 PM IST

लखनऊ: राजधानी के सरकारी सहायता प्राप्त अग्रसेन इंटर कॉलेज में टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा में ड्यूटी कर रही शिक्षिका के भुगतान को लेकर विवाद सामने आया है. इस वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. आरोप है कि कॉलेज प्रशासन की ओर से 1,500 रुपए के स्थान पर 400 रुपये देकर शिक्षिका को जाने के लिए कह दिया गया. इसका विरोध करने पर शिक्षकों के साथ गाली गलौच और धक्का-मुक्की की गई.

वायरल वीडियो
यह वीडियो टीजीटी-पीजीटी परीक्षा का बताया जा रहा है. वीडियो में स्कूल के प्रिंसिपल साकेत गौरव बंधु, महिला शिक्षक के साथ बहस करते हुए दिखे. शिक्षिका का आरोप है कि परीक्षा ड्यूटी के भुगतान को लेकर कॉलेज प्रशासन मनमानी करता है. आरोप है कि ड्यूटी से पहले कॉलेज प्रशासन ने एक रजिस्टर और सादे पन्ने पर हस्ताक्षर करवा लिया और भुगतान के समय सिर्फ 400 रुपए दिए. जबकि प्रति मीटिंग 1,000 रुपये और ब्रीफिंग के 500 रुपये मिलते हैं.

यहां 1,500 रुपये की जगह सिर्फ 400 रुपए शिक्षकों को थमा दिए गए. इतना ही नहीं पूरे पैसे की मांग करने पर कॉलेज स्टाफ और प्रधानाध्यापक ने शिक्षकों से गाली-गलौच और धक्का-मुक्की की. शिक्षकों की ओर से स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. वीडियो चर्चा में आने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने इस प्रकरण की जांच कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-चंंदौली: पुलिस ने महिला को जमकर पीटा और की गाली-गलौज, वीडियो वायरल


यह पहला मामला नहीं है, जब रुपयों के लेन-देन को लेकर इस स्कूल में विवाद सामने आया हो. कुछ महीनों पहले ही यहां नियुक्ति के नाम पर एक शिक्षक की ओर से लाखों रुपया लेने का प्रकरण सामने आया था. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह की जांच में शिक्षक को दोषी पाया गया. पड़ताल में पता चला कि उस शिक्षक ने स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और सहायक शिक्षक पद पर भर्ती के नाम पर लाखों रुपए लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details