उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

18 से 30 जनवरी तक चलेगी महिला सैन्य भर्ती - लखनऊ में सैन्य भर्ती के प्रवेश पत्र जारी

यूपी के लखनऊ में महिला उम्मीदवारों के लिए की जाने वाली भर्ती लखनऊ कैंट में होगी. यह भर्ती 18 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक चलेगी. भर्ती में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा.

महिला सैन्य भर्ती
महिला सैन्य भर्ती

By

Published : Jan 8, 2021, 3:05 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की महिला उम्मीदवारों के लिए वर्ष 2020-21 की भर्ती रैली लखनऊ कैंट स्थित एएमसी सेंटर एंड कॉलेज स्टेडियम (यूपी) में होगी.18 जनवरी से 30 जनवरी तक आरओ (मुख्यालय) लखनऊ/मुख्यालय भर्ती जोन (यूपी और यूके) के तहत ये भर्ती आयोजित की जा रही है. मध्य कमान के पीआरओ शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी गई है कि वे सरकारी अस्पतालों से 48 घंटे का कोविड-19 फ्री प्रमाणपत्र लाएं.

ईमेल आईडी पर भेजा गया प्रवेश पत्र
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि रैली के लिए अधिसूचना 27 जुलाई 2020 को अपलोड की गई थी. अभ्यर्थियों को चार जनवरी को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से प्रवेश पत्र जारी किया गया है. जिन अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें इसके लिए www.joinindianarmy.nic.in पर व्यक्तिगत लॉगिन के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सूचना दी गई है. उम्मीदवारों को लेजर प्रिंटर के साथ अच्छी गुणवत्ता के पेपर पर एडमिट कार्ड प्रिंट करना होगा. उन्होंने बताया कि प्रारूप उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेज दिया गया है.

कोविड-19 प्रोटोकॉल का करें पालन
जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थी रैली स्थल में प्रवेश करते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनें और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें. अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे दलालों से सावधान रहें और दवाओं के सेवन से बचें. अगर उम्मीदवार इस तरह के व्यवहार में शामिल पाए गए तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details