उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

16 साल बाद घोटाले की आरोपी महिला प्रधान को भेजा गया जेल

राजधानी के मलिहाबाद में महिला प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्रधान पर लाखों के घोटाले का आरोप था. ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की.

महिला प्रधान भेजी गई जेल
महिला प्रधान भेजी गई जेल

By

Published : Dec 3, 2020, 7:22 PM IST

लखनऊ: विकास खण्ड के अन्तर्गत मुड़ियारा की प्रधान को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. गांव के लोग लगातार प्रधान पर लाखों के घोटाले का आरोप लगा रहे थे. इसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर जांच में पुष्टि हुई, तो प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. 16 साल बाद पुलिस ने उसे जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है.

ग्रामीणों ने महिला प्रधान पर लगाए थे आरोप
ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर एक जांच कमेटी का गठन हुआ. कमेटी की जांच रिपोर्ट में प्रधान पर एक लाख तीन हजार का घोटाला साबित हुआ. इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी की तहरीर पर सुसंगत धराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की गई.

पुलिस ने टीम बनाकर की गिरफ्तारी
पुलिस को गुरुवार को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रधान माया देवी अपने परिजनों के साथ घर के बाहर बैठी है. इस सूचना पर मलिहाबाद पुलिस ने एसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में आरक्षी राहुल कुमार, महिला आरक्षी नीतू सिंह की टीम को तत्काल मौके पर भेजा. जहां पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी को भेजा जेल
सीओ मलिहाबाद योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मलिहाबाद थाना के अंतर्गत विकास खण्ड माल की ग्राम पंचायत मुड़ियारा की तत्कालीन प्रधान माया देवी ने साल 2010-15 में पंचवर्षीय योजना के तहत खड़ंजा निर्माण कराया था. इसमें ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. डीएम द्वारा करवाई गई जांच में महिला प्रधान दोषी पाई गई. पुलिस ने टीम गठित कर महिला को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details