लखनऊ: राज भवन के सामने स्थित लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय में शुक्रवार की शाम जमकर हंगामा हुआ. यहां कंप्यूटर ऑपरेटर विधवा महिला के साथ तकनीकी कर्मचारी ने छेड़छाड़ की. छेड़छाड़ से तंग आकर कंप्यूटर ऑपरेटर ने जमकर हंगामा किया. बाद में सहयोगी कर्मचारियों और अधिकारियों ने समझा-बुझाकर शांत किया. साथ ही लिखित शिकायत देने पर आरोपि कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.
महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया कि लंबे समय से उसके अनुभाग में तैनात कर्मचारी उसके साथ अभद्रता और शारीरिक उत्पीड़न करने का प्रयास करता रहता है. जिसकी वजह से उसका काम करना मुश्किल हो गया है. इसलिए उसने अपनी व्यथा सार्वजनिक रूप से व्यक्त की. लोक निर्माण विभाग का मुख्यालय निर्माण भवन राज्यपाल के सरकारी आवास राजभवन के ठीक सामने स्थित है. यहां सैकड़ों महिला कर्मचारी भी तैनात हैं.
इसे भी पढ़ें-आर्म्स एक्ट का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार, कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रहे थे सिपाही
भूतल पर स्थित अनुभाग में एक महिला संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर तैनात है. उसके पति का निधन हो गया है. जिसकी जगह वह कम्प्यूटर ऑपरेटर के तौर पर यहां काम कर रही है. शाम को अचानक 5:45 महिला अपने कक्ष के बाहर आ गई और हंगामा करने लगी. महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ का कर्मचारी शारीरिक व मानसिक रूप से छेड़छाड़ करने का प्रयास करता है. उसका लगातार उत्पीड़न कर रहा है. इसकी वजह से वह अब असहनीय स्थिति में है.
जब यह महिला हंगामा कर रही थी, उसी दौरान अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग चल रही थी. जिसको लेकर मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंच सका. लेकिन कर्मचारियों ने महिला को समझा-बुझाकर शांत किया और कहा कि निश्चित तौर पर उसके साथ न्याय होगा. बाद में अधिकारियों ने भी इस महिला की बात सुनी और कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.