लखनऊ :राजधानी की रहने वाली एक महिला डॉक्टर से पहले तो युवक ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की, उसके बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. जब महिला डॉक्टर ने शादी का दबाव डाला तो युवक ने महिला की निजी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. जिसके बाद पीड़िता ने डीसीपी से मदद की गुहार लगाई है. डीसीपी पूर्वी हदयेश कुमार के आदेश पर मुकदमा विभूतिखंड कोतवाली में दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी युवक दुबई की एक निजी कम्पनी में काम करता है, जो मूलता गोरखपुर का रहने वाला है.
Lucknow News : शादी का झांसा देकर दो साल तक लूटता रहा महिला डॉक्टर की अस्मत, सोशल मीडिया पर पर्सनल फोटो कर दी पोस्ट - पर्सनल फोटो कर दी पोस्ट
लखनऊ में एक युवक पर शादी का झांसा देकर दो साल तक महिला डॉक्टर से दुष्कर्म करने का आरोप (Lucknow News) लगा है. आरोप है कि शादी का दबाव बनाने पर सोशल मीडिया पर पर्सनल फोटो पोस्ट कर दी. युवक के खिलाफ महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है.
![Lucknow News : शादी का झांसा देकर दो साल तक लूटता रहा महिला डॉक्टर की अस्मत, सोशल मीडिया पर पर्सनल फोटो कर दी पोस्ट Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18069485-thumbnail-16x9-ni.jpg)
लखनऊ में शादी का झांसा देकर महिला डॉक्टर से दो वर्षों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, डालीगंज के एक निजी अस्पताल में तैनात पीड़िता ने बताया कि 'उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए गोरखपुर के बांसगांव निवासी हरिमोहन से वर्ष 2021 में हुई थी. उसने बताया था कि वह दुबई में एक कम्पनी में काम करता है. चैटिंग के दौरान हरिमोहन ने शादी का प्रस्ताव रखा, वह शादी करने के लिये राजी हो गई थी. एक दिसंबर 2022 को हरिमोहन उसके अस्पताल आया, वह घुमाने की बात कहकर उसे विभूतिखंड के एक होटल ले गया. आरोप है कि हरिमोहन ने उसके साथ दुराचार किया. विरोध करने पर उसने शादी करने का झांसा दिया. इसके बाद दोनों साथ में दिसंबर, 2022 में गोवा और जनवरी, 2023 में नैनीताल घुमने गए. यहां भी आरोपी ने उसका यौनशोषण किया. नैनीताल से लौटने पर महिला डॉक्टर ने शादी करने का दबाव डाला तो हरिमोहन ने मना कर दिया. विरोध करने पर उसकी निजी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिसके बाद महिला ने डीसीपी से शिकायत की है.
डीसीपी पुर्वी ह्रदयेश कुमार के मुताबिक, 'महिला डॉक्टर ने गोरखपुर के एक व्यक्ति के खिलाफ शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. डॉक्टर का आरोप है कि उसकी सोशल मीडिया के जरिये हरि मोहन राय से दोस्ती हुई थी. उसने शादी का वादा कर इन दो वर्ष उसके साथ दुराचार किया और शादी का दबाव बनाने पर सोशल मीडिया पर पर्सनल फ़ोटो पोस्ट कर दी. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.