लखनऊ:राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सड़क किनारे चादर से बंधे महिला के शव को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस टीम भी पहुंची. इसके बाद मामले की जांच-पड़ताल शुरू की गई. आस-पास लोगों की भीड़ इतनी बढ़ती गई कि देखते ही देखते इलाकाई लोगों की भीड़ में उमड़ पड़ा.
मामले की जानकारी देते एडीसीपी पूर्वी लखनऊ. दरअसल, चिनहट थाना क्षेत्र के काशीराम आवासीय कॉलोनी के सामने सड़क किनारे एक महिला का शव चादर से बंधा मिला. सड़क किनारे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी, तो वहीं मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया. मामला महिला से जुड़ा होने के चलते अफसर भी पहुंचे थे. फोरेंसिक की फील्ड यूनिट को भी बुलवाने का फैसला लिया गया, लेकिन तब तक लोगों की भीड़ का हुजूम इतना बढ़ गया कि लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की गई.
मौके पर पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ जब चादर खुलवाई, तो शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन मुंह में खून लगा हुआ था. इलाकाई लोगों से महिला के शव के बारे में पूछताछ की गई. पुलिस अफसरों ने लोगों से महिला की पहचान करने की अपील की. लेकिन फिलहाल अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस की मानें तो रात के अंधेरे में किसी ने शव को चादर में लपेट कर ठिकाने लगाया था. हत्या या उससे जुड़े हर पहलुओं पर पुलिस की जांच चल रही है. सीसीटीवी खंगालने व आस-पास के लोगों से पूछताछ के लिए 7 टीमों का गठन कर दिया गया है. पोस्टमार्टम और टीमों के इनपुट के बाद घटना का खुलासा जल्द से जल्द किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-कोल खदानों में भरा बारिश का पानी, कोयले की कमी से जूझ रही हैं तापीय इकाइयां