स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार. लखनऊ :सरयू एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में घायल मिली महिला कांस्टेबल के गुनहगारों तक पहुंचने गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस विभाग सक्रियता से कम कर रहा है. बुधवार को जीआरपी ने सीन रीक्रिएशन कराया. जिससे की घटना के संदर्भ में विभिन्न पहलुओं की जांच की जा सके. महिला कांस्टेबल के साथ हुई घटना को लेकर स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि महिला कांस्टेबल के साथ घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. आज सीन रीक्रिएशन कराया गया है. फॉरेंसिक एविडेंस जुटाए जा रहे हैं, अपराधियों तक पहुंचाने के लिए टेक्निकल टीमों की भी मदद ली जा रही है.
महिला कांस्टेबल के साथ घटना. स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि पहले ही महिला कांस्टेबल के साथ घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों तक पहुंचाने के लिए जीआरपी व लोकल पुलिस के साथ यूपी एसटीएफ को भी लगाया गया है. कई टीमें इस केस पर कम कर रही हैं. महिला आरक्षी का इलाज राजधानी लखनऊ के केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. फिलवक्त हालत में निरंतर सुधार हो रहा है. चोट गंभीर होने के चलते वह पूरी तरह से बातचीत करने में सक्षम नहीं है, लेकिन कुछ-कुछ बातचीत कर रही है.
खून से लथपथ ट्रेन में मिली थी महिला कॉस्टेबल :बीते दिनों महिला कांस्टेबल गंभीर चोटों के साथ सरयू एक्सप्रेस के कोच में खून से लथपथ मिली थी. ट्रेन जब अयोध्या पहुंची तो महिला आरक्षी की हालत काफी गंभीर थी. इसके बाद उसे अयोध्या के श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
सुलतानपुर में तैनात है महिला आरक्षी :महिला कांस्टेबल सुल्तानपुर में तैनात है. अयोध्या में सावन झूले में उसकी ड्यूटी लगी थी. जिसके चलते वह अयोध्या गई थी. इस दौरान ही उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया. सरयू एक्सप्रेस से महिला सुल्तानपुर से अयोध्या गई थी. बताया जा रहा है कि ट्रेन में आंख लगने की वजह से वह मानपुर पहुंच गई, जहां से वह वापस अयोध्या आ रही थी. इस दौरान ही उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ें : पुलिस इंस्पेक्टर मीरा कुशवाहा और सिपाही पर इंस्पेक्टर के अपहरण का केस दर्ज
Watch Video : महिला आरक्षी का रोते हुए वीडियो वायरल, एसीपी और इंस्पेक्टर के लिए कही यह बात