लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पॉलिटेक्निक चौराहा पर उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया, जब अचानक स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल के गर्दन में मांझा फंस गया और वह स्कूटी लेकर सड़क पर गिर गई. गर्दन में मांझा फंसने के कारण महिला कांस्टेबल घायल हो गई, जिन्हें आनन-फानन में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लखनऊ: स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल की गर्दन में फंसा मांझा, अस्पताल में भर्ती - लखनऊ फैजाबाद रोड
राजधानी लखनऊ में स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल फैजाबाद रोड से होते हुए लोहिया हॉस्पिटल की तरफ जा रही थी. तभी महिला कांस्टेबल की गर्दन में मांझा फंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में महिला कांस्टेबल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल फैजाबाद रोड से होते हुए लोहिया हॉस्पिटल की तरफ जा रही थी. तभी अचानक पतंग उड़ाने वाला मांझा महिला कांस्टेबल के गले में फंस गया, जिसके वजह से महिला स्कूटी लेकर सड़क पर गिर गई और घायल हो गई. महिला कांस्टेबल को गर्दन के साथ-साथ हाथ-पैर और सिर में भी गंभीर चोटें आईं. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला कांस्टेबल को उठाया और आनन-फानन में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इंस्पेक्टर गाजीपुर बृजेश कुमार ने बताया कि फैजाबाद रोड से स्कूटी सवार महिला लोहिया हॉस्पिटल की तरफ जा रही थी, तभी अचानक उसकी गर्दन में पतंग उड़ाने वाला मांझा फंस गया, जिससे वह घायल हो गई और घायल होने की वजह से उसकी स्कूटी रोड पर गिर गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की सहायता से घायल महिला कांस्टेबल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें-लाॅकडाउन: एक ट्रक में मिले 109 मजदूर, प्रशासन ने भेजा शेल्टर होम