लखनऊः राजधानी के हसनगंज थाना के तहत एक वैगनार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार महिला सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गई. लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं टक्कर मारने वाला वैगनआर ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी लखनऊ स्थित चौकी इंचार्ज को दी. जिन्होंने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद से महिला सिपाही को अस्पताल तक तो पहुंचा दिया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला विभूति खंड न्यायालय में सिपाही के पद पर तैनात थी. महिला सिपाही का नाम माला शुक्ला है, जो 2016 बैच की सिपाही थी.