लखनऊ: पीजीआई कोतवाली की कल्ली पश्चिम पुलिस चौकी पर तैनात महिला सिपाही ने मकान में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी तब हुई, जब वह समय पर ड्यूटी पर नहीं आई. उसका फोन भी नहीं उठा. कल्ली पश्चिम पुलिस चौकी प्रभारी ने इंस्पेक्टर को घटना की सूचना दी. इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे तो देखा कि कमरा बंद था. दरवाजा तोड़ा तो महिला दुपट्टे से फंदा लगाकर पंखे से लटकी हुई थी.
यह भी पढ़ें:संत कबीर नगर: दबंगों ने लात-घूंसों से की पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष की पिटाई, देखें ये वायरल वीडियो
इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि महिला सिपाही मूल निवासी थाना फतेहाबाद आगरा की रहने वाली थी. वह 2021 बैच की अंडर ट्रेनिंग महिला सिपाही थी. वह 11 जनवरी 2022 से थाना पीजीआई में तैनात थी. रविवार को अपने कमरे में किसी से वीडियो कॉल करते हुए पहले ब्लेड से हाथ की नस को काटा. उसके बाद अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि अभी जल्दी वह छुट्टी से लौटी थी. कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों को सूचना दे दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप