उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: महिला सिपाही ने थाने में तैनात सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ में तैनात एक महिला सिपाही ने हजरतगंज थाने में तैनात सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला सिपाही ने उक्त सिपाही पर आरोप लगाए हैं कि उसने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए पैसे लिए हैं.

lady police constable accuses rape on police constable
हजरतगंज पुलिस सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप

By

Published : Jun 11, 2020, 1:15 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक महिला सिपाही ने हजरतगंज थाने में तैनात सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला सिपाही ने आरोप लगाया है कि दोस्ती के नाम पर सिपाही ने उसका शारीरिक शोषण किया. इस दौरान वह प्रेग्नेंट हुई तो उसका गर्भपात भी करा दिया. इतना ही नहीं महिला सिपाही ने उस पर पैसे ऐंठने के आरोप भी लगाये हैं.

महिला ने शिकायत में बताया कि साल 2018 में उसकी मुलाकात हुई और बाद दोनों में दोस्ती हो गई. आरोप है कि उसने महिला को अपने घर पर बुलाया और वहां पर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद उक्त सिपाही लगातार शादी करने की बात कह रहा था. बीते दिनों महिला ने शादी करने की बात कही तो उसने मना करते हुए धमकाना शुरू कर दिया.

बीते दिनों सिपाही की धमकियों से परेशान होकर महिला सिपाही ने जहर खाया था. आत्महत्या की कोशिश के बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी पर भेज दिया गया था. छुट्टी पर जाने के बाद महिला ने सिपाही के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details