लखनऊःअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में कांग्रेस कार्यालय पर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में तमाम महिलाओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया, लेकिन इसी महिला सम्मान वाले मंच पर कांग्रेस की पूर्व महिला पदाधिकारी को अपमान भी झेलना पड़ गया. कार्यक्रम के दौरान उस समय स्थिति काफी असहज हो गई जब अल्पसंख्यक कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी ने मंच से ही कांग्रेस की वरिष्ठ नेता को हटने के लिए कह दिया. इसके बाद यहां बात ज्यादा ही बढ़ गई. कांग्रेस नेत्री ने खुद को अपमानित किए जाने से नाराज होकर कांग्रेस अल्पसंख्यक के चेयरमैन शाहनवाज आलम की शिकायत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से की है.
महिलाओं के सामने ही महिला का अपमान
दरअसल, कांग्रेस कार्यालय के परिसर में महिला दिवस के अवसर पर जो कार्यक्रम आयोजित हुआ. उसमें कई महिला पदाधिकारियों के साथ तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद थीं. इसी दौरान मंच पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सदफ जफर भी उपस्थित थीं. पार्टी के कार्यकर्ता बताते हैं कि अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने सदफ जफर को मंच से हटने के लिए कह दिया. इससे दोनों पक्षों में बात बढ़ गई. इसके बाद कार्यालय पर हंगामा हो गया. महिला सम्मान वाला मंच महिला अपमान वाले मंच में तब्दील हो गया.
कांग्रेस नेत्री ने बताई अपबीती
वरिष्ठ नेत्री मंच और कार्यक्रम छोड़कर घर चली गईं और इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम की शिकायत प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से की. 'ईटीवी भारत' ने नेत्री सदफ जफर से फोन पर बात की तो उनका दर्द भी छलक पड़ा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि महिला दिवस के दिन इस तरह महिलाओं का अपमान किया जाना कहीं से भी सही नहीं है. पार्टी की महासचिव और प्रभारी प्रियंका गांधी स्वयं महिला हैं उनसे शिकायत की है. पूरी उम्मीद है कि वह न्याय देंगी और चेयरमैन शाहनवाज आलम पर कार्रवाई करेंगी.