उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में होगी 25 अप्रैल से महिला अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा

राजधानी के लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर में 18 से 20 जनवरी तक आयोजित महिला सैन्य पुलिस रैली भर्ती बुधवार को पूरी हो गई. गुरुवार को मेडिकल टेस्ट और 25 अप्रैल को लखनऊ में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.

महिला सैन्य पुलिस भर्ती.
महिला सैन्य पुलिस भर्ती.

By

Published : Jan 20, 2021, 11:03 PM IST

लखनऊ:राजधानी के लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम में 18 से 20 जनवरी तक आयोजित महिला सैन्य पुलिस रैली भर्ती पूर्ण हुई. आरओ मुख्यालय भर्ती जोन (यूपी और यूके) की तरफ से आयोजित भर्ती रैली में तीन दिन में कुल 1944 महिला अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इनमें से 488 ने दौड़ क्वालीफाई की और अंत में 236 महिला अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में सफल हुई. गुरुवार को मेडिकल टेस्ट और 25 अप्रैल को लखनऊ में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.

महिला सैन्य पुलिस भर्ती.
मेडिकल में फिट होने के बाद लिखित परीक्षा का मौकामध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि भर्ती के आखिरी दिन अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड में सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा, लैंसडाउन और पिथौरागढ़ में भाग लिया. उत्तर प्रदेश के शेष बचे सेना भर्ती कार्यालय जैसे बरेली और वाराणसी के अंतर्गत आने वाले जिलों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी सैन्य भर्ती कार्यालय के अन्तर्गत आने वाले जिलों के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट पूरा हो चुका है. अब फिजिकल टेस्ट में सफल अभ्यार्थियों की 21 जनवरी से मेडिकल जांच की जाएगी. मेडिकल जांच में सफल अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा आगामी 25 अप्रैल को लखनऊ में आयोजित की जाएगी. भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. फिर उनकी सैन्य स्टेशनों में तैनाती कर दी जाएगी.

आखिरी दिन अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा
रैली भर्ती में बुधवार को कुल 613 महिला अभ्यर्थियों ने में हिस्सा लिया. इनमें से 206 ने दौड़ पूरी की और फिजिकल टेस्ट सिर्फ 78 अभ्यर्थी ही पास कर पाईं. पहले दिन जहां 666 अभ्यर्थियों ने रैली में हिस्सा लिया था, दूसरे दिन 665 अभ्यर्थी शामिल रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details