लखनऊ:राजधानी के लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम में 18 से 20 जनवरी तक आयोजित महिला सैन्य पुलिस रैली भर्ती पूर्ण हुई. आरओ मुख्यालय भर्ती जोन (यूपी और यूके) की तरफ से आयोजित भर्ती रैली में तीन दिन में कुल 1944 महिला अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इनमें से 488 ने दौड़ क्वालीफाई की और अंत में 236 महिला अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में सफल हुई. गुरुवार को मेडिकल टेस्ट और 25 अप्रैल को लखनऊ में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.
लखनऊ में होगी 25 अप्रैल से महिला अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा - उत्तराखंड में सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा, लैंसडाउन और पिथौरागढ़
राजधानी के लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर में 18 से 20 जनवरी तक आयोजित महिला सैन्य पुलिस रैली भर्ती बुधवार को पूरी हो गई. गुरुवार को मेडिकल टेस्ट और 25 अप्रैल को लखनऊ में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.
महिला सैन्य पुलिस भर्ती.
आखिरी दिन अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा
रैली भर्ती में बुधवार को कुल 613 महिला अभ्यर्थियों ने में हिस्सा लिया. इनमें से 206 ने दौड़ पूरी की और फिजिकल टेस्ट सिर्फ 78 अभ्यर्थी ही पास कर पाईं. पहले दिन जहां 666 अभ्यर्थियों ने रैली में हिस्सा लिया था, दूसरे दिन 665 अभ्यर्थी शामिल रहीं.