लखनऊःराजधानी में एक महिला एडवोकेट ने अपने सीनियर पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने कहा कि मेरे सीनियर एडवोकेट साथी ने जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर मुझे पीने को दिया, जिसको पीने के बाद मुझे चक्कर आने लगे. मेरे साथी एडवोकेट मुझे वॉशरूम ले गए, जहां उन्होंने मेरे साथ रेप किया. होश आने पर मैं वहां से सीधा भागकर विभूति खंड थाने पहुंची, जहां मैंने रिपोर्ट दर्ज कराई.
सीनियर एडवोकेट ने चैंबर में बुलाया
पीड़ित महिला एडवोकेट ने अपने सीनियर पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने शुक्रवार सुबह 11:20 बजे मुझे एक केस के सिलसिले में अपने चैंबर गोमती टिंबर में बुलाया. पीड़िता ने बताया कि केस के सिलसिले में बातचीत करते हुए उन्होंने मुझे सेब का जूस पीने को दिया. उसे पीने के बाद मुझे उसका स्वाद कुछ अलग लगा. पूछने पर उन्होंने कहा कि जूस पुराना है और स्वाद ऐसा ही हो जाता है. जिसके बाद मैंने उसे पी लिया.