उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहतः बीएड के प्राइवेट कॉलेजों की फीस में कटौती - Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी बीएड काॅलेजों की फीस में कटौती की है. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) की ओर से आदेश जारी किया गया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय.
लखनऊ विश्वविद्यालय.

By

Published : Jun 1, 2021, 7:54 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के निजी काॅलेज से बीएड (B.Ed) करने जा रहे करीब दो लाख छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार ने राहत दी है. सरकार ने बीएड कॉलेजों की फीस में कटौती कर दी है. अब दो साल के इस कोर्स की पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थियों को करीब 10 हजार रुपये कम देने होंगे. उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) की ओर से मंगलवार को यह आदेश जारी किया गया है. कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

यह है नई फीस
शैक्षिक सत्र 2021-22 में दाखिला (Admission) लेने वाले छात्रों को प्रथम वर्ष में 45 हजार रुपये और दूसरे वर्ष में 25 हजार रुपये का शुल्क देना होगा. पहले दोनों वर्ष का शुल्क करीब 80,000 रुपये था. इसी तरह का बदलाव बीएड के चार वर्ष के कार्यक्रम में भी किया गया है. अब बीएड के चार वर्ष कोर्स के विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 30 हजार रुपये शुल्क जमा करना होगा.

जुलाई के बाद होगी बीएड प्रवेश परीक्षा
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा (UP BEd Entrance Exam) का आयोजन किया जा रहा है. बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजन 19 मई को प्रस्तावित थी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे टाला गया है. बीएड की प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि प्रवेश परीक्षा को जुलाई में कराने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन, शासन की ओर से स्थगित कर दिया है. प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि कोविड की वर्त्तमान स्थिति को देखते हुए 19 मई को होने वाली प्रवेश परीक्षा स्थगित की गई है . प्रवेश परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी. आवेदक अग्रिम सूचना के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.lkouniv.ac.in) को नियमित रूप से देखते रहें.

यह भी पढ़ें-12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में फैसला

दाखिले के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन
राजधानी समेत प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए सत्र 2021-23 में अभ्यर्थियों को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ सकता है. उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 मार्च को पूरी हो गई है. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक 5,91,252 आवेदन हुए हैं. 2020 में 5,50,000 आवेदन हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details