लखनऊ: कोरोना काल में धीमे-धीमे खेल ट्रैक पर लौट रहे हैं. हालातों को देखते हुए यूपी बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन अब दोबारा खेल आयोजन की योजना बना रहा है. इसके चलते लखनऊ में फेडरेशन कप नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के आयोजन की तैयारी है. यूपी बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष साजिद अहमद कुरैशी ने यह जानकारी दी. शनिवार को हुई बैठक में 36 सदस्यीय कार्यकारिणी में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुए.
यूपी बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
लखनऊ के एक होटल में हुए इन चुनावों में लखनऊ के साजिद अहमद कुरैशी अध्यक्ष और मुजफ्फरनगर के फिरोज खान कोषाध्यक्ष बने हैं. जबकि वाराणसी के विश्वास राव इस बार महासचिव पद पर निवर्तमान अध्यक्ष चुने गए हैं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष साजिद अहमद ने बताया कि दो से तीन महीने के अंदर फेडरेशन कप नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा.
यूपी के 42 जिलों के सदस्यों ने बैठक में लिया भाग
यूपी बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के इन चुनावों में इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के महासचिव और वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर चेतन पथारे बतौर पर्यवेक्षक थे. जिसमें यूपी के 42 जिलों के सदस्यों ने भाग लिया. निर्वाचन के बाद सभी पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष और यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने शुभकामनाएं दी.
26 जनवरी को निकाली जाएगी दृष्टिबाधित और मूकबधिर खिलाड़ियों की झांकी
लखनऊ में लॉकडाउन के बाद पहली नेशनल दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन मार्च में होगा. यह फैसला इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन की शनिवार को लखनऊ में हुई वार्षिक आम सभा की बैठक में लिया गया. इस बैठक के दौरान यह भी तय हुआ कि कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, को जूडो मैट्स एवं जूडो ड्रेस इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन निःशुल्क देगी. साथ ही लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की जूडो अकादमी के निर्माण के लिए जल्द काम शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही इस साल लखनऊ में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो खिलाड़ियों की एक झांकी भी शामिल होगी. इस बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिव्यांगजनों के लिये जारी जीओ (जिससे उन्हें सामान्य खिलाड़ियों की तरह सुविधा) का सभी ने स्वागत किया और इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा.