लखनऊ : प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल पर बनने वाले 14 मेडिकल कॉलेज में उपकरण और फर्नीचर की खरीद मामले में भुगतान पर चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने रोक लगा दी है. चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार द्वारा हाइट्स नाम की एजेंसी को खरीद के लिए नामित किया गया था. इस मामले सामने आया था कि बिना कैबिनेट अप्रूवल 462 करोड़ का ठेका दिया जा रहा था. सभी नए बनने वाले मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को पत्र जारी किया गया है. 50 प्रतिशत एडवांस भुगतान पर उच्च स्तरीय जांच के कारण रोक लगा दी गई है.
महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह की ओर से इस संबंध में आदेश किया गया है. अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि 14 मेडिकल काॅलेजों के प्रथम एलओपी और फेज-2 के 9 मेडिकल कालेजों के द्वितीय एलओपी के लिए उपकरणों और फर्नीचर खरीद एवं आपूर्ति के लिए भारत सरकार की संस्था हाईट्स के माध्यम से किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है. जिसको लेकर हाईट्स द्वारा उपकरणों व फर्नीचरों की खरीद को लेकर हाईट्स को 50 प्रतिशत भुगतान के लिए कहा गया था. अब इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के दृष्टिगत हाईट्स को अग्रिम धनराशि का भुगतान अग्रिम आदेशों तक स्थगित रहेगी. इन निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से करना सुनिश्चित किया जाएगा.