लखनऊ : माल थाना क्षेत्र में वरिष्ठ आईपीएस के निजी फॉर्म हाउस की देख रेख करने वाले मैनेजर विजय कुमार मौर्य की मौत के प्रकरण में पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की बात कह रही है. वहीं परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं. हालांकि परिजनों की ओर से किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस के अनुसार मामले की तफ्तीश जारी है. जल्द ही विजय की मौत के रहस्य से पर्दा उठा दिया जाएगा.
बता दें, माल थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटारी गांव का रहने वाला विजय कुमार मौर्य वरिष्ठ आईपीएस (senior ips) अधिकारी वीके मौर्या के फार्म हाउस का मैनेजर था. मंगलवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने विजय कुमार मौर्य (28) का शव सैनिक पुनर्वास निधि फार्म अटारी खंड शाहमऊ में आम के पेड़ से लटका देखा था. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे एसीपी अनिरुद्ध विक्रम सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और फारेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए.
जानकारी देते एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा.
विजय कुमार (Vijay Kumar) के परिजनों का कहना है कि लगभग एक साल पहले विजय को जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी. एक दिन जब विजय काफी देर बाद तक घर नहीं आया तो परिजन उसे देखने फॉर्म हाउस पहुंचे तो विजय वहां बेसुध पड़ा हुआ मिला. उसे तत्काल इलाज के लिए माल के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां विजय का इलाज कर रहे डाक्टरो ने जानकारी दी थी कि मरीज को जहर दिया गया है. विजय ने जहर वाली बात किसी को भी बताने से मना कर दिया था. इस कारण पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई थी. परिजनों के मुताबिक विजय कुमार मौर्य को सोमवार रात कुछ मित्रों के साथ माल के ससपन में टहलते देखा गया था. इस दौरान विजय औऱ उसके दोस्तों संग दावत चली, जिसमें शराब पी गई. इसके बाद मंगलवार को उसका शव मिला.
12 साल पहले फॉर्म हाउस के नौकर की हुई थी हत्या :वरिष्ठ आईपीएस बीके मौर्य ने माल पुलिस को आगाह करते हुए बताया कि तकरीबन 12 साल पहले उनके फॉर्म हाउस पर रह रहे एक नौकर अशोक कुमार मौर्य की गला रेत कर हत्या कर दी थी. अभी तक अशोक की हत्या का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है, लेकिन अब विजय की मौत का खुलासा होने बहुत जरूरी है. माल थाना के सेकेंंड इंस्पेक्टर माल संतोष सिंह (Second Inspector Mal Santosh Singh) ने जानकारी दी कि विजय कुमार मौर्य के परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. पीएम रिपोर्ट में विजय की मौत की वजह हैंगिग की बात सामने आई है. विजय कुमार मौर्य की मौत की वजह प्रेम प्रसंग के चलते निकल कर सामने आ रही है. प्रेम प्रसंग के चलते ही विजय ने आत्महत्या की है. जिस पर जांच की जा रही है. फिलहाल परिजनों की ओर से शिकायत नहीं की गई है. शिकायत पत्र मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
विजय की जेब से मिला सोसाइड नोट : एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP Chiranjeev Nath Sinha) ने बताया कि मंगलवार सुबह युवक का शव के प्राप्त होने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था. पीएम रिपोर्ट में युवक की मौत की वजह हैंगिंग आई है. युवक के पास से एक सोसाइड नोट बरामद हुआ था. जिस पर पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : शादी समारोह में मजदूरी करने आए युवक की करंट से मौत, सिक्योरिटी गार्ड ने अस्पताल में तोड़ा दम