उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी से घर लौट रहे एफसीआई कर्मी को शहीद पथ पर तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, चिनहट में युवक की दर्दनाक मौत - तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा

राजधानी में पीजीआई इलाके में शहीद पथ पर शादी से घर लौट रहे एफसीआई कर्मी को अज्ञात वाहन (Shaheed Path in Lucknow) ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर चिनहट इलाके में सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 9:40 PM IST

लखनऊ :पीजीआई इलाके में शहीद पथ पर शादी से घर लौट रहे एफसीआई कर्मी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौत हो गई, वहीं चिनहट में अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी. युवक गाड़ी में फंस गया और काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया. गाड़ी में फंसने की वजह से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

उतरेठिया के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर : पुलिस के मुताबिक, गोंडा एफसीआई में कार्यरत अनुभव (28) आलमबाग के आजादनगर इलाके में रहते थे. एक मित्र की शादी में शामिल होने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गए हुए थे. वहां से वापस लौटते समय पीजीआई उतरेठिया के पास शहीद पथ पर उनकी स्कूटी में किसी तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके पास से मिले सामान की मदद से पुलिस ने उनकी पहचान कर खबर परिजनों को दी. छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एडीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि 'पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से गाड़ी के बारे में पता लगा रही है.'


गाड़ी में काफी दूर तक घिसटता चला गया युवक : वहीं दूसरी तरफ चिनहट इलाके में अयोध्या हाईवे जाने वाली रोड पर स्थित एक ढाबे के पास अज्ञात वाहन ने युवक (35) को टक्कर मार दी. युवक गाड़ी में फंस गया और काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया. गाड़ी में फंसने की वजह से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. कुछ दूरी पर उसका शव पड़ा मिला. लोगों की सूचना पर पहुंची चिनहट पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव की शिनाख्त का प्रयास किया पर पहचान नहीं हो सकी. छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव ने बताया कि 'पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है.'

यह भी पढ़ें : बुलेट चलाते हुए पिस्टल लोड करने वाला स्टंटबाज पहुंचा हवालात, रील हुई थी वायरल

यह भी पढ़ें : एक दिन में रकम दोगुनी का झांसा देकर युवक से ठगे तीन लाख, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details