उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाप ने बेटी को अश्लील वीडियो दिखा कर की अश्लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार - porn videos

उत्तर प्रदेश की की राजधानी लखनऊ में रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक पिता ने अश्लील वीडियो दिखाकर अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ गलत जगह स्पर्श और अश्लील हरकतें कर डालीं. पुलिस ने आरोपी पिता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.

म

By

Published : Dec 21, 2022, 8:53 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की की राजधानी लखनऊ में रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक पिता ने अश्लील वीडियो दिखाकर अपनी ही नाबालिग बेटी (minor daughter) के साथ गलत जगह स्पर्श और अश्लील हरकतें (obscene acts) कर डालीं. बेटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.

महानगर पुलिस ने बताया (the police told) कि नाबालिग बेटी (minor daughter) के साथ मां भी थाने पहुंची थी. नाबालिग का आरोप है कि उसके पिता पिछले कई दिनों से लगातार उसको रात में अश्लील वीडियो (porn videos) दिखाकर उसे स्पर्श करने के साथ अश्लील हरकतें (obscene acts) भी करते हैं. किसी को बताने पर मारने की धमकी भी दे रहे हैं. इसने किसी तरह हिम्मत कर अपने बाप की करतूत मां को बताई. इसके बाद मां ने बेटी को हौसला दिया तो थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

थाना प्रभारी महानगर केशव कुमार तिवारी (Police Station Incharge Metropolitan Keshav Kumar Tiwari) के अनुसार नाबालिग बेटी (minor daughter) के साथ अश्लील हरकतें (obscene acts) करने वाले पिता को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी लखनऊ में ही एक निजी कंपनी में प्राइवेट जॉब करता है. आरोपी बाप के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें : मंत्री के इस आदेश के कारण रात में थमे रोडवेज बसों के पहिए, डग्गामार काट रहे चांदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details