लखनऊ:नगराम थानांतर्गत के एक गांव में रहने वाली नाबालिग के साथ उसके पिता ने दुराचार किया और घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी. दूसरे दिन नाबालिग ने आप बीती अपने नाना-नानी को सुनाई. जहां नाना की तहरीर पर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया.
नाबालिग के नाना ने घटना की जानकारी देते बताया कि उनका दामाद और उनकी नातिन एक गांव में रहते हैं. कुछ दिन पहले ही उनकी बेटी का देहांत हो गया था. रोज की तरह शुक्रवार की रात भी नातिन घर में सो रही थी. तभी देर रात उसके पिता ने घटना को अंजाम दिया.